देहरादून: पुलिस बदमाश में मुठभेड़, बदमाश ढेर, राजधानी में बदमाशो की नो एंट्री

*प्रेमनगर टी स्टेट में चेकिंग के दौरान पुलिस,बदमाश के बीच फायरिंग मौके की करी घेराबंदी*

*एसएसपी ,sp सिटी मौके पर*

*जिलेभर के सभी आउटपोस्ट पर सघन चेकिंग जारी जनपद की सीमाएं सील*

दरू चौक टी स्टेट में बदमाश के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल दाहिने पैर में लगी गोली*

*मौके पर घायल बदमाश गिरफ्तार, बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद*

*घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसको उच्च उपचार के लिए दून चिकित्सालय रेफर किया गया*

*एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण पुलिस टीम से ली जानकारी*

*एसएसपी पहुंचे प्राथमिक चिकित्सालय प्रेमनगर,घायल बदमाश के बारे में पुलिस टीम से ली जानकारी*

*पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली बदमाश अनुभव त्रिपाठी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो एक अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का सदस्य हैं व पूर्व में भी लखनऊ में वाहन चोरी में जेल गया है अन्य जानकारी ली जा रही है*

*नाम पता बदमाश*
अनुभव त्रिपाठी पुत्र श्री सुदेश त्रिपाठी निवासी सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष

*पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आने वाले थे*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here