देहरादून से जाने वाली सभी ट्रेनों में छठ तक सीट फुल, बुकिंग मिलना मुश्किल

दिवाली और छठ पर देहरादून से ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। नवंबर के दूसरे सप्ताह तक सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं। लखनऊ काठगोदाम और वाराणसी जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा वेटिंग है। यात्रियों को राहत देने के लिए इस बार दून से कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई है।

अगर आप दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं, लेकिन अब तक सीट बुक नहीं की है तो किसी अन्य विकल्प पर ध्यान केंद्रित कर लीजिए।

इस बार दून से कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई
देहरादून से जाने वाली सभी ट्रेनों में नवंबर दूसरे सप्ताह तक सीट मिल पाना मुश्किल है। खासकर दीपावली और छठ पर सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों को राहत देने के लिए इस बार दून से कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई है।

उत्तराखंड के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से युवा पढ़ाई और करियर बनाने के लिए देहरादून आते हैं। काम की तलाश में देशभर से आए श्रमिक भी बड़ी संख्या में राजधानी में रह रहे हैं। दीपावली और छठ पर अधिकतर लोग घर लौटने की योजना बनाए हुए हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन में सीट भी बुक कर ली है।

स्लीपर से लेकर एसी तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। जिन लोगों ने अभी तक टिकट बुक नहीं की है, अब उन्हें सीट मिल पाना मुश्किल है। सबसे अधिक वेटिंग दून से लखनऊ, काठगोदाम, वाराणसी, हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी अब ट्रेनों में सीट मिल पाना मुश्किल है।

ट्रेन में वेटिंग की स्थिति
ट्रेन, वेटिंग
उपासना एक्सप्रेस (दून-लखनऊ-हावड़ा), 119
जनता एक्सप्रेस (देहरादून-वाराणसी), 138
काठगोदाम एक्सप्रेस (दून-काठगोदाम), 96
जनशताब्दी एक्सप्रेस (दून-काठगोदाम), 68
देहरादून कोटा एक्सप्रेस (दून-दिल्ली), 44
मसूरी एक्सप्रेस (दून-दिल्ली), 29
जनशताब्दी (दून-दिल्ली), 15
वंदे भारत एक्सप्रेस (दून-लखनऊ), 89
वंदे भारत एक्सप्रेस (दून-दिल्ली), 7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here