हरिद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबा एलआईयू का सिपाही, तलाशी अभियान जारी

हरिद्वार: कनखल क्षेत्र के ठोकर नंबर दस बैरागी कैंप में एलआईयू का एक सिपाही संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूब गया. सिपाही के डूबने की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जल पुलिस अब सिपाही की तलाश में सर्च ऑपरेशन में जुट गई है. वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई.

बता दें कि हरिद्वार के मायापुर क्षेत्र में एलआईयू यानी लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (स्थानीय खुफिया विभाग) का कार्यालय है. इस कार्यालय में सिपाही के पद तिरपन नेगी भी तैनात है, लेकिन सोमवार को रोजाना की तरह तिरपन सिंह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. ऐसे में कार्यालय स्टाफ ने उससे संपर्क साधना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

इसी बीच दोपहर के समय एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सिपाही के गंगा की धारा में डूब जाने की सूचना दी. सिपाही के डूबने की सूचना मिलने ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एलआईयू निरीक्षक नीरज यादव, एसओ कनखल मनोज नौटियाल मौके पर पहुंच गए. तत्काल ही जल पुलिस को बुलाकर सिपाही की तलाश शुरू की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

 

कालसी का रहने वाला है सिपाही: बताया जा रहा है कई दिन से अनुपस्थित चल रहे सिपाही तिरपन नेगी ने चंद दिन पूर्व ही वापसी की थी. वहीं, पूरे मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सिपाही की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सिपाही तिरपन नेगी मूल रूप से जौनसार बावर के कालसी का रहने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here