गौचर और जोशियाड़ा के लिए 15 से शुरू होगी हेली सेवा, हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर जोर

गौचर और जोशियाड़ा के लिए अब हेली सेवा शुरू कर दी गई है। इस सेवा के शुरू होने से सुविधा मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 15 नवंबर से गौचर व जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा शुरू होगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की पवन हंस के साथ वार्ता अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका किराया भी तय हो जाएगा।

सीएम धामी ने चमोली के गौचर व उत्तरकाशी के जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा शुरू करने की घोषणा गत माह की थी। इस सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को कम समय में सफर करने की सुविधा मिलेगी, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here