स्कूलों में लंबे समय से गायब रहने वाले छह एलटी शिक्षकों की सेवा समाप्त

स्कूलों में लंबे समय से गायब रहने वाले छह एलटी शिक्षकों की सेवा समाप्त के आदेश अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने जारी कर दिए है। जिन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त हुई है उनमें सबसे अधिक एलटी शिक्षक रुद्रप्रयाग जनपद के तीन, पौड़ी, टिहरी और देहरादून जिलों से एक-एक शिक्षक शामिल है।
लंबे समय से स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने के प्रकरणों पर डीजी विद्यालयी शिक्षा ने भी सख्त रुख अपनाया है। गढ़वाल मंडल में लंबे समय से स्कूलों से गायब रहने पर दो शिक्षकों की पहले ही सेवा समाप्त हो चुकी है। अब छह शिक्षकों की और सेवाएं समाप्त संबंधी आदेश जारी कर दिए गए है।

स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने का सीधा असर जहां संबंधित स्कूलों के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर पड़ रहा है वहीं इन शिक्षकों की जगह विभाग दूसरे शिक्षकों की भी तैनाती नहीं कर पा रही है। लंबे समय से स्कूलों से नदारद रहने वाले ऐसे शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो गई है।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसबी जोशी ने बताया कि लंबे समय से नदारद रहने वाले गढ़वाल मंडल के 6 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जबकि पौड़ी और टिहरी जिले से एक-एक एलटी शिक्षक के एक साल से कम गायब रहने के मामले में भी कार्रवाई चल रही है। वहीं 5 दिन स्कूल से गायब रहने पर एक शिक्षक ने बीती 6 अक्तूबर को ज्वाईन कर दिया है।

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसबी जोशी के मुताबिक अनिवार्य सेवानिवृत्ति के तीन प्रकरणों में संबंधित शिक्षकों को नोटिस भेज दिए गए है। इनमें दो शिक्षक पौड़ी जिले के जबकि एक एलटी शिक्षक हरिद्वार जिले से है। इसके साथ ही पौड़ी और टिहरी जिले के एक-एक एलटी शिक्षक को लेकर भी विभाग की कार्रवाई अभी चल रही है। ये दोनों एलटी शिक्षक भी करीब एक साल से कम समय से संबंधित स्कूलों से नदारद चल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here