300 शिक्षकों ने लगाई तबादले के लिए अर्जी

देहरादून: सालाना तबादला सत्र में मनमाफिक तबादले से चूके 300 शिक्षकों ने तबादला कानून के तहत गठित मुख्य सचिव सचिव समिति के अर्जी लगा दी।

शिक्षा महानिदेशालय इन सभी आवेदनों का परीक्षण कर रहा है। जल्द ही इसकी फाइल शिक्षा मंत्री को भेजी जाएगी। मालूम हो कि तबादला ऐक्ट के दायरे में न आने वाले मामलों पर ऐक्ट की धारा-27 के तहत में मुख्य सचिव समिति विचार करती है। समिति की संस्तुति पर मुख्यमंत्री की मुहर लगने के बाद तबादला कर दिया जाता है।

महानिदेशक (डीजी) शिक्षा झरना कमठान ने बताया कि विभाग में अटैचमेंट, समायोजन आदि पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। यदि कोई शिक्षक-कर्मचारी वास्तव में बीमार है यावो किसी विशेष परिस्थिति से पीड़ित है तो उसे स्थायी तबादले की सुविधा दी जाएगी, लेकिन ऐसे मामलों पर अंतिम निर्णय मुख्य सचिव समिति का होगा। अब तक धारा-27 के तहत 300 तक आवेदन मिल चुके हैं। इनका परीक्षण किया जा रहा है। स्क्रूटनी के बाद इन्हें मुख्य सचिव समिति को भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here