पिथौरागढ़ :-डीडीहाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में भीषण आग लग गई. आग से कार्यालय की बिल्डिंग जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी है. कार्यालय में रखा सारा सामान और दस्तावेज भी जल चुके हैं. आग की घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जा रही है.
डीडीहाट के पीडब्ल्यूडी दफ्तर में लगी आग: बताया जा रहा कि रविवार को कार्यालय की छुट्टी होने के चलते ऑफिस बंद था. ऑफिस के अंदर से धुआं निकलता देख, इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू करने की कोशिश की. लेकिन कई घंटे की मशक्त के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. लोक निर्माण विभाग की बिल्डिंग पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की सूचना अग्निशमन को दी गई, लेकिन एक ही गाड़ी मौके पर पहुंची. आग बुझाने में उसका पानी खत्म हो गया. काफी प्रयास के बाद एसएसबी कैंप कार्यालय से गाड़ी में पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
कार्यालय के अंदर रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में भी भीषण आग लग गई, जिसके चलते आग और अधिक फैल गई. बताया जा रहा है कि कार्यालय में रखे लाखों रुपए के समान और विभागीय दस्तावेज पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं. फिलहाल आग के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्टिक माना जा रहा है.