पांच हजार कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, वेतन वृद्धि के निर्देश

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के पांच हजार कर्मचारियों के लिए अच्छी खबरआई है । एनएचएम निदेशालय ने गुरुवार को इन सबकी वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। इसके तहत अलग- अलग श्रेणी में क्रमशः सात, ग्यारह और 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई है।

इस संबंध में एनएचएम की सहायक निदेशक डॉ. अर्चना ओझा ने सभी जिलों के सीएमओ-जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिवों को आदेश भेज दिया है।

इस आदेश के अनुसार, 25 हजार रुपये वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन में सात प्रतिशत, 20 हजार वेतन वालों के लिए 11 व 15 हजार वेतन पाने वाले कर्मियों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन क सिंह रावत का आभार जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here