देहरादून: 20 और 21 दिसंबर को सेना करेगी अत्याधुनिक ड्रोन का प्रदर्शन

देहरादून में होने जा रहा है अभूतपूर्व ड्रोन शो। अत्याधुनिक ड्रोन तकनीक का होगा प्रदर्शन। 20 और 21 दिसंबर को जसवंत ग्राउंड में इसका आयोजन किया जाएगा। भारतीय सेना और FICCI के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम हो रहा है। ड्रोन साधनों में नवाचार के माध्यम से भारत को तकनीकी स्वायत्तता और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना ही इसका उद्देश्य है।

भारतीय सेना दून में अभूतपूर्व ड्रोन शो आयोजित करने जा रही है। इस ड्रोन शो का उद्देश्य अत्याधुनिक ड्रोन प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित करने के साथ ही नागरिकों को सेना की क्षमता से रूबरू कराना भी होगा।

सूर्या ड्रोन शो 2024 का आयोजन देहरादून कैंट के जसवंत ग्राउंड में 20 और 21 दिसंबर को किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) के साझा प्रयास से किया जा रहा है। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का उद्देश्य ड्रोन साधनों में नवाचार के माध्यम से भारत को तकनीकी स्वायत्तता और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है।

ड्रोन शो में ये सिस्टम होंगे शामिल
सूर्या ड्रोन शो में खुफिया, निगरानी और टोही (आईएसआर) ड्रोन, लोइटरिंग म्यूनिशन और कामकाजी ड्रोन, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, स्वार्म ड्रोन, फर्स्ट पर्सन व्यू (एफपीवी) ड्रोन, विशिष्ट क्षमता/ भूमिका वाले ड्रोन जैसे-पेलोड ग्राउंड और अंडरग्राउंड ड्रोन, काउंटर ड्रोन सिस्टम भी शामिल होंगे।

यह शो ड्रोन प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करेगा, जिसमें चपलता, गतिशीलता और अगली पीढ़ी के एआई-संचालित एकीकरण पर जोर दिया जाएगा।

सेंट्रल कमांड कर रहा है आमंत्रित
सेंट्रल कमांड सभी भारतीय ड्रोन निर्माताओं को इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है। जिसका उद्देश्य भारतीय ड्रोन उद्योग के भीतर सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है। ड्रोन शो को लेकर भागीदारी एवं अधिक जानकारी के लिए सोमेन्द्र गौतम, उप निदेशक रक्षा एवं एयरोस्पेस के मोबाइल नंबर 91-9818928452 और ईमेल somender.gautam @ ficci.com पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here