गाजियाबाद और नई दिल्ली निवासी कारोबारी की कार लालकुआं में वीआईपी गेट के के पास यू-टर्न लेकर मुड़ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में दोनों व्यापारियों की मौत हो गई। व्यापारी अपने बेटे को लेने के लिए नैनीताल जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पंकज शर्मा (43) पुत्र हरीश चंद्र शर्मा निवासी ए-16 लालबाग लोनी, गाजियाबाद का बेटा नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है। पंकज के भाई अनुराग मुरादाबाद के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं। 11 दिसंबर को उनकी शादी है। पंकज शर्मा अपने दोस्त जितेंद्र सिंह (40) पुत्र बुद्धी लाल सिंह निवासी जी-17/53 सेक्टर 16 रोहणी नई दिल्ली के साथ अपने बेटे को लेने के लिए नैनीताल जा रहे थे। सोमवार देर रात डेढ़ बजे लालकुआं में वीआईपी गेट के पास एक चालक लकड़ी से भरे ट्रक को मोड़ रहा था।
इस बीच पंकज शर्मा की कार इस ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कार में फंस गए। सूचना पर सुभाषनगर पुलिस चेकपोस्ट से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दी। इसके बाद परिजन लालकुआं पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
गाजियाबाद में दोनों के हैं कोल्ड स्टोर
भाई अनुराग ने बताया कि पंकज और जितेंद्र दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। कहा कि दोनों साथ ही बिजनेस करते थे। पंकज और जितेंद्र के पास कोल्ड स्टोर का काम था। साथ ही दोनों बर्फ बनाने का काम भी करते थे।
लेने गए थे बेटे को घर पहुंचा शव
अनुराग की 11 दिसंबर को शादी थी। इसलिए पंकज बेटे को लेने के लिए सोमवार शाम नैनीताल के लिए निकले। उन्होंने अपने दोस्त जितेंद्र से पूछा तो उसने भी नैनीताल जाने पर हामी भर दी। दोनों का प्लान था कि वह तीन नवंबर को नैनीताल घूमेंगे और शाम को बेटे को लेकर गाजियाबाद आ जाएंगे लेकिन तीन नवंबर को पंकज का शव घर पहुंचा। इससे घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।