हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे के गैंगमैन और ठेकाकर्मी की मौत

टनकपुर से मथुरा जा रही 05022 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार सुबह मझोला के पास रेलवे के गैंगमैन (ट्रैक मैंटेनर) और ठेकाकर्मी की मौत हो गई। घटना के समय दोनों रेल पटरी पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही रेलकर्मियों और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

खटीमा के श्रीपुर बिचवा निवासी ट्रैक मैंटेनर (गैंगमैन) अमरजीत सिंह राणा (27) पुत्र श्याम सिंह राणा और पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी ठेकाकर्मी शिवा कुमार (20) पुत्र इतवारी लाल सुबह के समय मझोला के पास रेलवे गेट नंबर 15 और 16 के बीच पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी सुबह करीब 6:30 बजे दोनों टनकपुर से आ रही टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेन के साथ घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक पहुंचे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेन के रुकने के बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को हादसे की खबर मिली। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ रवि शुक्ला और सत्रह मील चौकी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर दोनों शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में क्षतविक्षत पड़े थे। निजी वाहन से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा लाया गया।

शिवा 15 दिन पहले ही ठेके पर लगा था
मृतक अमरजीत के परिजनों ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल पहले रेलवे में भर्ती हुआ था। उसके छोटे भाई अरुण और बहन संजू का विवाह हो चुका है। अमरजीत अविवाहित था, जबकि शिवा दो भाइयों और चार बहनों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि शिवा करीब 15 दिन पहले ठेके पर लगा था। विधायक भुवन कापड़ी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए रेलवे अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली।

अंत्येष्टि के लिए तात्कालिक सहायता राशि दी
सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ रवि शुक्ला और मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक इज्जत नगर मंडल मलखान सिंह ने बताया कि ट्रैक मैंटेनर अमरजीत के परिजनों को उसकी अंत्येष्टि के लिए तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये दे दिए गए हैं। बाद में परिजनों को 25 लाख रुपये और मिलेंगे, जबकि शिवा के ठेके पर होने के कारण आर्थिक मदद की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। उन्होंने कहा कि घटना की पुलिस को तहरीर दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *