गढ़वाल विवि में पढ़ने वाली एमएससी की छात्रा कमरे में बेहोशी की हालत में मिली, मौत

गढ़वाल विवि में पढ़ने वाली एमएससी जंतु विज्ञान की छात्रा चौरास में अपने किराये के कमरे में बेहोशी की हालत में मिली। पड़ोस में रहने वाली एक छात्रा व अन्य लोगों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कीर्तिनगर कोतवाली निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को श्रीकोट पुलिस चौकी इंचार्ज की ओर से कीर्तिनगर पुलिस को इस मामले की सूचना मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में एमएससी जंतु विज्ञान की छात्रा नेहा कुमारी (32) पुत्री अमरनाथ सिंह, निवासी ग्राम सवा, पो. ढाली, थाना संकरा, जिला मुज्जफरपुर, बिहार यहां चौरास में किराये के कमरे में रहती थी। बगल वाले कमरे में रहने वाली अन्य छात्रा ने सुबह के समय नेहा को कमरे में बेहोशी की हालत में देखा और तत्काल अन्य लोगों की मदद से उसे बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कहा कि मृतका के शव को मोर्चरी में रखा गया है और मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नेहा के डिप्रेशन में चलने व दवाओं का उपयोग किए जाने की भी जानकारी मिली है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। वहीं गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि छात्रा ने पिछले वर्ष गढ़वाल विवि में एमएससी जुलॉजी में प्रवेश लिया था, पैर में चोट आने के कारण वह परीक्षा नहीं दे पाई थी, जिस कारण इस समय वह बैक पेपर परीक्षा देने यहां आई थी। उन्होंने कहा कि छात्रा के बीमार रहने की भी जानकारी मिली है। उन्होंने छात्रा की मौत पर विवि की ओर से गहरा दुख व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here