हल्द्वानी के नया बाजार में हुए अग्निकांड की डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। इस अग्निकांड में पांच दुकान जलकर खाक हुई थी, जबकि लाखों का नुकसान हुआ था।
हल्द्वानी के नया बाजार में रविवरा देर रात आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था। आग लगने के कारण पांच दुकानें जलकर राख हो गई थी। अब इस मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
है पूरा मामला?
नया बाजार की दुकानों में रविवार देर शाम धधकी आग से उठती लाल लपटों और धुएं के गुबार से क्षेत्र में तीन घंटे तक दहशत का माहौल रहा। पांच दुकानों में हुए भीषण अग्निकांड पर काबू पाने में दमकल विभाग की छह गाड़ियां हांफ गईं। कपड़े, लेदर बैग, रेगजीन बैग ने आग को और भड़काने का काम किया। आग के कारण पूरी दुकान खंडहर में बदल गई। इधर सूचना के बाद आग देखने वालों की भीड़ लग गई। घटनास्थल पर लोग मोबाइल लेकर फोटो, वीडियो और फेसबुक लाइव करने लगे। भीड़ के कारण फायर टेंडर को मौके पर पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। तब पुलिस ने डंडे फटकार कर लोगों को भगाया।
इससे कई बार भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस कारण कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने लोगों की सड़क किनारे खड़ी बाइकों को भी गिरा दिया। वहीं, दुकानों को धू-धू कर जलता देख आग फैलने के डर से पड़ोसी रोने लगे। लोगों ने आननफानन अपने घरों से सामान निकालना शुरू कर दिया।
पतली गली ने फायर लाइन का किया काम
घटनास्थल के बगल में छोटी गली थी। इस गली के कारण आग दूसरी ओर नहीं जा सकी। इस गली ने फायर लाइन का काम किया। गली नहीं होती तो बड़ा नुकसान होता।
दिन में होता हादसा तो जा सकती थी जान
हल्द्वानी के इस बाजार में सबसे अधिक लोग आते हैं। जहां आग लगी वहां दुल्हें के कपड़े, शेरवानी आदि बिकती हैं। भीड़ भी बहुत रहती है। दिन में यह आग लगी होती तो जनहानि हो सकती थी।