एक बार फिर बदलेगा मौसम, 6 जिलों में बारिश और बर्फबारी
प्रदेश के छह जिलों में छह और नौ जनवरी को मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक छह जनवरी को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
सात जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में मेघ के बरसने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक देहरादून में आज और कल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।