पौड़ी: तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने इनोवा को टक्कर मारी, बड़ा खतरा टला

पौड़ी। ओवरलोड डंपर ने मारी इनोवा कार को जोरदार टक्कर बड़ी दुर्घटना टली

जनपद पौड़ी के सतपुली से बांघाट जा रहे एक वाहन में सवार पांच लोग एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। यात्रियों ने बताया कि बांघाट से सतपुली की ओर आ रहा एक ओवरलोडेड डंपर चमोलीसैंड के पास काफी तेज गति से आ रहा था और उसने उनके वाहन को टक्कर मारी।

इस घटना में उन्हें हल्की चोटें आईं। यात्रियों ने कहा कि अगर वे नदी की ओर चल रहे होते, तो उनका वाहन सड़क से फिसल कर नदी में गिर सकता था, लेकिन सौभाग्य से उनकी साइट के अनुसार वे दीवार की ओर चल रहे थे, जिससे दुर्घटना का बड़ा खतरा टल गया। हालांकि, ट्रक की टक्कर से उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों ने प्रशासन से ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और साथ ही उन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
बाइट 01 यात्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here