आज मोरी विकासखंड के ग्राम सुनकुंडी में युवाओं द्वारा
सुनपुर युवा समिति का गठन किया गया l जिसमें समिति के संयोजक मोहन सिंह रावत जी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, और समिति के अध्यक्ष नरेश रावत को नियुक्त किया गया, तथा उपाध्यक्ष अनिल रावत जी, रोहित रावत सचिव प्रदीप रावत जी महासचिव योगराज रावत मंत्री चंद्र रावत जी कोषाध्यक्ष प्रदीप रावत मीडिया प्रभारी चैन सिंह महामंत्री अजय रावत आदि को दायित्व नियुक्त किया गया l