स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे अपात्र लोगों की छंटनी शुरू कर दी है। आयुष्मान निदेशक विनोद टोलिया ने बताया कि बड़े पैमाने पर कई लोगों के राशन कार्ड निरस्त हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वे योजना का लाभ ले रहे थे।
डॉ. टोलिया ने बताया कि विभाग प्रतिदिन डेटा की जांच कर रहा है और खाद्य विभाग से प्राप्त राशन कार्डों का मिलान किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस कदम से राज्य सरकार पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ नहीं बढ़ेगा और सही लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने का मौका मिलेगा।