-उत्तराखंड कांग्रेस मे प्रदेश अध्यक्ष बदलने क़ो लेकर बड़ा हल्ला मच रहा हैं कांग्रेस के नेता खुलेआम कह रहें हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा क़ो बदलना चाहिए वही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का भी बयान सामने आया हैं
जहाँ उन्होंने कहा कि कांग्रेस मे प्रदेश अध्यक्ष क़ो लेकर जों भी सवाल खडे हो रहें हैं उनका शीघ्र ही उत्तर मिलना चहिए प्रीतम सिंह के अनुसार अगर कांग्रेस अध्यक्ष क़ो बदला जाना हैं तो भी अभी और जल्द फैसला होना चाहिए और अगर नहीं बदला जाना हैं इन्हें ही यथावत रखा जाना हैं इसका फैसला भी जल्द हो जाना चाहिए ऐसा नहीं की ऐन चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन किया जाए जिसके परिणाम भी नहीं आ सके
वही ठीक निकाय चुनाव के रिजल्ट के बाद कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन महारा क़ो हटाए जाने की बातें सामने आने लगी हैं वही इन सवालों से करन महारा क़ो भी दो चार होना पड रहा हैं और वो इससे असहज भी हो रहें हैं करन महारा के अनुसार मैंने अपनी तरफ से पार्टी क़ो मजबूती देने का पूरा काम किया मेरे नेतृत्व मे दो उप चुनाव जीते तो पार्टी ने निकाय चुनाव मे भी अच्छा काम किया उनके अनुसार पार्टी जों फैसला करेगी हम उसे स्वीकार करेंगे वही प्रीतम सिंह के बयान क़ो भी उन्होंने जायज बताया