महाकुंभ के लिए दून से स्पेशल ट्रेन, सभी सीटें फुल

दून से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना, 24 फरवरी को प्रस्तावित ट्रेन में भी सभी सीटें फुल

महाकुंभ को देखते हुए दून से प्रयागराज के लिए स्पेशल रेल सेवा की शुरुआत की गई थी। 18 जनवरी को दून से प्रयागराज के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी।

देहरादून से महाकुंभ के लिए रविवार को पांचवीं स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। स्पेशल ट्रेन का एक फेरा और शेष रह गया है। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

महाकुंभ को देखते हुए दून से प्रयागराज के लिए स्पेशल रेल सेवा की शुरुआत की गई थी। 18 जनवरी को दून से प्रयागराज के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी। इसके बाद 21 जनवरी, 24 जनवरी, 9 फरवरी और 16 फरवरी को स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए गई। इसी महीने की 24 तारीख को दून से प्रयागराज के लिए आखिरी स्पेशल ट्रेन जाएगी।

देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन पूरी पैक होकर गई है। इस दौरान श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे। 24 फरवरी को प्रस्तावित ट्रेन में भी सभी सीटें फुल हो चुकी हैं।

महाकुंभ गईं स्पेशल ट्रेनों की स्थिति
तारीख कुल आरक्षित सीटें भरी गईं सीटें
18 जनवरी 988 474
21 जनवरी 988 492
24 जनवरी 988 988
9 फरवरी 988 988
16 फरवरी 988 988

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here