उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024: हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू, 2.23 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 23 फरवरी, शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। इस वर्ष 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल के 1,13,688 और इंटरमीडिएट के 1,09,699 छात्र शामिल हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था, नकल रोकने के लिए विशेष दल तैनात
परीक्षा की तैयारियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक और बोर्ड सभापति मुकुल सती ने बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी और सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। परीक्षा में नकल रोकने के लिए मंडल, जिला, ब्लॉक और बोर्ड स्तर पर सचल दलों का गठन किया गया है।
इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती जाएगी:
शिक्षकों व बोर्ड कर्मियों को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस का विशेष पहरा रहेगा।
प्रदेशभर में 1245 परीक्षा केंद्र, 170 संवेदनशील घोषित
उत्तराखंड में इस बार 49 एकल और 1,196 मिश्रित परीक्षा केंद्रों सहित कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं।
परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी।
बोर्ड परीक्षा की सामग्री पहले ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचा दी गई है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए विशेष व्यवस्था
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के तुरंत बाद उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अल्मोड़ा जिले में चार संकलन केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर कुल 110 परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जाएंगी।
मुख्य संकलन केंद्रों का विवरण:
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा – 51 परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं
जीजीआईसी, रानीखेत – 18 परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं
राजकीय इंटर कॉलेज, खुमाड़ सल्ट – 13 परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं
राजकीय इंटर कॉलेज, चौखुटिया – 28 परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं
इन उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के बाद मूल्यांकन केंद्रों को भेजा जाएगा।