कंप्यूटर सर्विस सेंटर में भीषण आग, पूरा सामान जलकर राख

कंप्यूटर

कंप्यूटर सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर राख, दमकल विभाग कर रहा है नुकसान का मूल्यांक

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कंप्यूटर सर्विस सेंटर खाक, दमकल विभाग कर रहा जांच

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में स्थित महेश कुमार के कंप्यूटर प्रिंटर सर्विस सेंटर में रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे सर्विस सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ धुआं फैलने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से फैलती रही।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सर्विस सेंटर में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि महेश कुमार रोज की तरह शाम को सर्विस सेंटर बंद कर घर चले गए थे। रात करीब आठ बजे आसपास के लोगों ने सर्विस सेंटर से धुआं निकलता देखा और तुरंत उन्हें सूचना दी।

महेश कुमार जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार भड़कती गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की टीम और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया, लेकिन तब तक सर्विस सेंटर पूरी तरह से जल चुका था।

दमकल विभाग के लीडिंग फायर मैन अतर सिंह राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगना प्रतीत हो रही है। वहीं, आग की सूचना पर एएसपी कुश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और सर्विस सेंटर मालिक से आग से हुए नुकसान की जानकारी ली। फिलहाल, दमकल विभाग नुकसान का मूल्यांकन कर रहा है और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here