कानून व्यवस्था में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई, प्रशासन हुआ सख्त

कानून

कानून व्यवस्था में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई: हरिद्वार एसएसपी

त्योहारों और चारधाम यात्रा को लेकर एसएसपी सख्त, थाना प्रभारियों को कड़ी चेतावनी

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जिला पुलिस मुख्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में हुए जघन्य अपराधों के अनावरण, उनके त्वरित निष्पादन, अपराध नियंत्रण की रणनीतियों और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और चारधाम यात्रा की तैयारियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कदमों पर मंथन किया गया। बैठक में जिले के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए गए।

त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश

बैठक में एसएसपी ने होली, रमजान और ईद जैसे आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी कानून-व्यवस्था में लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चारधाम यात्रा की तैयारियों पर जोर

गोष्ठी में चारधाम यात्रा को लेकर भी विशेष चर्चा की गई। एसएसपी ने पुलिस को श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात प्रबंधन को दुरुस्त रखने और यात्रा मार्गों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।

साइबर अपराध और गैंगस्टर मामलों की मॉनिटरिंग

एसएसपी ने साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए साइबर सेल की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा, गैंगस्टर मामलों की सख्त मॉनिटरिंग करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश भी दिए गए।

ऑपरेशन मुक्ति और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर

बैठक में पुलिस को ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए, जिससे बाल श्रम और भिक्षावृत्ति जैसी समस्याओं को रोका जा सके। इसके अलावा, थाना प्रभारियों को लंबित शिकायती पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने के भी आदेश दिए गए।

अग्निशमन विभाग को रिस्पांस टाइम सुधारने के निर्देश

एसएसपी ने अग्निशमन विभाग को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता देने के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने और रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

प्रशंसा और फटकार दोनों मिलीं

बैठक के दौरान कुछ थाना प्रभारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सराहा गया, जबकि कुछ को लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई गई। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here