देहरादून। देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह गिरोह देहरादून और हरिद्वार से वाहनों की चोरी कर उन्हें दूसरे राज्यों में बेचने की फिराक में था।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
17 मार्च को थाना सेलाकुई क्षेत्र के बड़ा भाऊवाला निवासी महेंद्र सिंह ने अपनी मोटरसाइकिल (यूके 16-सी-4538, स्प्लेंडर) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने जांच टीम गठित कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे संदिग्धों के हुलिए की पहचान हुई।
गिरोह के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े
पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक वाहन चोर गिरोह इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया, सेलाकुई में चेकिंग के दौरान शोभित राज और गीतम राजपूत नामक दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
12 और वाहन झाड़ियों से बरामद
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने देहरादून और हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों से कई मोटरसाइकिलें चुराई थीं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कैंचीवाला इलाके में झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 12 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे एक ही स्कूल में पढ़ते थे और महंगे शौकों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने लगे। चोरी किए गए वाहनों को छिपाकर रखने के बाद वे उन्हें उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बेचने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- शोभित राज (18 वर्ष) पुत्र रमेश राज, निवासी ग्राम देहरा अजीतपुर, थाना पंचगामा, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश (वर्तमान पता: कैंची वाला, सेलाकुई, देहरादून)
- गीतम सिंह राजपूत (22 वर्ष) पुत्र पति सिंह राजपूत, निवासी ग्राम मंडपुरा, थाना इंदरगढ़, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश
बरामद वाहन
- हीरो स्प्लेंडर (यूके 16-सी-4538)
- हीरो स्प्लेंडर (यूके 07-एफके-7789)
- 11 अन्य हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
पुलिस कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेलाकुई में मामला दर्ज किया गया है। अन्य बरामद मोटरसाइकिलों के मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य कहीं फरार तो नहीं हैं।