देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गौतस्कर गैंगस्टर एहसान मुठभेड़ में ढेर

गौतस्कर

गौतस्करों पर देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

देहरादून पुलिस ने गौतस्करी और गौकशी में संलिप्त कुख्यात अपराधी एहसान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामलों में वांछित यह बदमाश विकासनगर गौकशी केस में फरार था और हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड था। पुलिस की इस कार्रवाई से गौतस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

गौतस्कर

घटना तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला के पास हुई, जब चेकिंग के दौरान एहसान ने रुकने के बजाय तेजी से भागने की कोशिश की। टीमों ने तुरंत उसका पीछा किया, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत काबू में लेकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एहसान सहारनपुर का रहने वाला कुख्यात गौतस्कर है, जिस पर गैंगस्टर एक्ट समेत उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह विकासनगर, रायपुर और पुरूवाला (हिमाचल प्रदेश) में हुई गौकशी की घटनाओं का भी मुख्य आरोपी है। जांच में सामने आया कि वह लंबे समय से इन मामलों में फरार चल रहा था और छिपकर खुशहालपुर, सहसपुर क्षेत्र में रह रहा था। दबिश के चलते आज वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुस्तैदी के चलते उसे चेकिंग के दौरान ही घेर लिया गया और आखिरकार पकड़ लिया गया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक, 12 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी मिलते ही देहरादून एसएसपी और एसपी विकासनगर मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।

गौतस्कर

इस प्रभावी कार्रवाई से गौतस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और अपराधियों में दहशत का माहौल है। संबंधित विभाग लगातार इस तरह के अपराधों पर शिकंजा कस रहा है और आने वाले समय में भी ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here