गहरी खाई में गिरा ट्रक, SDRF का साहसिक रेस्क्यू

खाई

 गहरी खाई में गिरे ट्रक से SDRF ने किया साहसिक रेस्क्यू, तीन घायल अस्पताल भेजे गए

टिहरी जिले के कोटी कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ट्रक (UK 10 CA 8112) अनियंत्रित होकर बनकोट गांव के पास करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार तीन लोग—दो पुरुष और एक महिला—गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी ने तुरंत SDRF को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया।

सूचना मिलते ही पोस्ट कोटी कॉलोनी से SDRF की टीम उपनिरीक्षक दीपक मेहता के नेतृत्व में आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ मौके पर रवाना हुई। SDRF टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से तेजी से राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों घायलों को गहरी खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

खाई

खाई

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. विजय बिष्ट (20 वर्ष), पुत्र सुरेश सिंह, निवासी झड़ीपानी, चंबा, टिहरी।

  2. विनोद (30 वर्ष), निवासी वनचौरा।

  3. श्रीमती संतोष (34 वर्ष), पत्नी शिवम धानी, निवासी खड़की सुनहरा, सरस्वती बिहार।

घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। SDRF की तत्परता और साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने SDRF टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here