उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
होम स्टे संचालन से लेकर पयर्टकों को विलेज टूर तक कराती हैं महिलाएं
उत्तरकाशी। पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल वैली या मोरी- सांकरी की तरफ ही होता है। ऐसे में चिन्यालीसौढ़ ब्लॉक के मथोली गांव की महिलाओं ने अपने आतिथ्य सत्कार और कौशल से गांव को पयर्टकों के लिए नया ठिकाना बना दिया है। यहां होम स्टे संचालन से लेकर विलेज टूर तक महिलाएं ही संचालित करवा रही हैं।
मथोली को पहाड़ के आम गांव से पयर्टक गांव के रूप में बदलने का श्रेय जाता है गांव के युवक प्रदीप पंवार को। प्रदीप पंवार को कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान अपना गांव लौटना पड़ा, सौभाग्य से उनके पास पयर्टन क्षेत्र में काम करने का अनुभव था। इसलिए उन्होंने गांव के पास मौजूद अपनी छानी (गौशाला) को होम स्टे में बदल कर, इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया। इसी के साथ प्रदीप पंवार ने गांव की महिलाओं को ही होम स्टे संचालन (आतिथ्य सत्कार, भोजन बनाने, ट्रैकिंग, विलेज टूर) का प्रशिक्षण दिया। साथ ही गांव की ब्रांडिंग ‘ब्वारी विलेज’ के तौर पर की, ताकि महिला सशक्तिकरण का संदेश दूर तक पहुंचे।
इस बीच उन्होंने गांव में घस्यारी प्रतियोगिता के जरिए भी, पयर्टकों के लिए विलेज लाइफ की नई झलक प्रस्तुत की। जो पर्यटकों को खूब भा रही है। स्थानीय महिला अनीता पंवार बताती हैं कि गांव में अब अन्य महिलाएं भी अपनी छानियों को होम स्टे में परिवर्तित करने के लिए आगे आई हैं। प्रदीप पंवार बताते हैं कि अब उन्होंने अपने होम स्टे को पयर्टन विभाग में पंजीकृत करवा दिया है, जिससे वो ऑनलाइन बुकिंग भी ले सकते हैं। प्रदीप बताते हैं कि आठ मार्च 2022 से उन्होंने अपने होम स्टे की शुरुआत की थी, इसके बाद से यहां करीब एक हजार पयर्टक आ चुके हैं, जिससे करीब 20 महिलाओं को समय समय पर काम मिलता है।

5331 होम स्टे पंजीकृत हैं
पयर्टन विभाग के पास इस समय 5331 होम स्टे पंजीकृत हैं। जो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के तहत होम स्टे की लागत पर मैदानी क्षेत्र में 25 प्रतिशत और पहाड़ी क्षेत्र में 33 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करती है।
मथोली गांव, ग्रामीण पर्यटन के साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण है। यदि गांव का कोई परिवार होम स्टे संचालन के लिए आगे आता है, तो उन्हें पर्यटन विभाग की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया में भी सहयोग किया जाएगा। मथोली गांव से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

bijania: #Inspiring Stories
Matholi Village in Uttarkashi Sets an Example of Women Empowerment
From running homestays to organizing village tours, women lead the way
Matholi village in Chinyalisaur block is now popularly known as “Bwari Gaon”
In Uttarkashi district, tourists usually head towards Harsil Valley or Mori-Sankri. However, the women of Matholi village in the Chinyalisaur block have transformed their village into a new tourist destination with their warm hospitality and skills. From managing homestays to conducting village tours, everything is being handled by women.
The credit for turning Matholi from a regular mountain village into a tourist hotspot goes to a young local, Pradeep Panwar. During the COVID-19 lockdown, Pradeep had to return to his village. Fortunately, he had prior experience in the tourism sector. He converted his nearby cowshed (locally known as “chhani”) into a homestay and opened it for tourists. At the same time, he trained local women in hospitality, cooking, trekking, and village tours. He also branded the village as “Bwari Village” to spread the message of women empowerment far and wide.

Additionally, through events like the “Ghasyari Competition,” he introduced tourists to unique aspects of village life, which have been widely appreciated. Local woman Anita Panwar shares that more women in the village are now coming forward to convert their own chhanis into homestays. Pradeep Panwar mentions that his homestay is now registered with the tourism department, enabling him to accept online bookings. He started his homestay on March 8, 2022, and since then, around 1,000 tourists have visited, providing employment to around 20 women from time to time.
5,331 Homestays Registered
Currently, 5,331 homestays are registered with the tourism department, most of which are run by women in rural areas. Under the Pandit Deen Dayal Upadhyay Homestay Scheme, the government provides a subsidy of up to 25% in plains and up to 33% in hilly areas for the cost of setting up a homestay.
Matholi village is a model for both rural tourism and women empowerment. If any family from the village wants to start a homestay, they will be given access to all tourism department schemes and assistance with the registration process. Other villages should take inspiration from Matholi.
Pushkar Singh Dhami, Chief Minister