ब्रेकिंग- परिवहन निगम मृतक आश्रितों को नौकरी देगा, शासनादेश जारी

मृतक

मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर रोडवेज परिषद ने जताया आभार

43 आश्रितों को परिवहन निगम में मिलेगी नौकरी

देहरादून राज्य सरकार ने परिवहन निगम के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति देने का निर्णय लेते हुए शासनादेश जारी किया है।

अपर सचिव रीना जोशी की ओर से यह आदेश प्रबन्ध निदेशक को भेजा है।

उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत दिवंगत कर्मचारियों के 43 मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान किए जाने के शासनादेश पर रोडवेज परिषद ने राज्य सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
यह निर्णय निगम कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए राहतकारी और मानवता से परिपूर्ण कदम माना जा रहा है।

शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 68 मामलों में से 56 मृतक आश्रितों ने नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। इनमें से 43 पात्र आवेदकों को नियुक्ति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

इस संबंध में रोडवेज परिषद लंबे समय से सक्रिय थी। परिषद द्वारा शासन स्तर पर निरंतर संवाद, पत्राचार एवं हस्तक्षेप किया गया। साथ ही मृतक आश्रितों द्वारा भी अपने अधिकारों की मांग को लेकर आंदोलन और दावे किए गए, जिनका यह सकारात्मक परिणाम है।

परिषद ने उम्मीद जताई है कि शेष पात्र मृतक आश्रितों को भी जल्द नियुक्ति दी जाएगी, जिससे सभी प्रभावित परिवारों को न्याय मिल सके।

उत्तराखंड रोडवेज परिषद के प्रदेश उपमहामंत्री विपिन बिजलवान व प्रदेश संयोजक दिनेश गुसाईं ने इस निर्णय में अहम भूमिका निभाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती रीना जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्रीमती जोशी के सहयोग और संवेदनशील दृष्टिकोण के बिना यह निर्णय संभव नहीं हो पाता।

परिषद ने नियुक्ति प्राप्त करने वाले सभी आश्रितों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे निगम की सेवा में निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे।

प्रेषक,

रीना जोशी,

अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन।

सेवा में,

प्रबन्ध निदेशक,

उत्तराखण्ड परिवहन निगम

देहरादून।

परिवहन अनुभाग-2

अप्रैल

देहरादूनः दिनांक ०१ मार्च, 2025

विषय-उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रितों के अन्तर्गत परिचालक एवं चालक के पदों पर नियुक्ति प्रदान किये जाने विषयक।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक अपने कार्यालय के पत्र संख्या-94/111 (1) -नियुक्ति-मृतक आश्रित-2024, दिनांकः 12.06.2024, पत्रांकः 14/11(1)- नियुक्ति-मृतक आश्रित-2024-25, दिनांक:-27.01.2025 एवं पत्रांक 40/2025, दिनांक:-24.03.2025 का कृपया संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से शासन से प्राप्त 195 मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति की स्वीकृति के सापेक्ष 152 मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति दिये जाने के उपरान्त माह-अप्रैल-2022 से माह-जनवरी, 2025 की अवधि तक मृतक आश्रितों की कुल संख्या 68 में से 56 मृतक आश्रितों द्वारा किये गये आवेदन के सापेक्ष 43 मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति प्रदान किये जाने के संबंध में मार्ग दर्शन प्रदान किये जाने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया है।

  1. अतः इस सम्बन्ध में शासन द्वारा सम्यक विचारोंपरान्त् मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि निगम के कार्यहित एवं शासकीय हितों को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड परिवहन निगम में 195 मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति की स्वीकृति के सापेक्ष 152 मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति दिये जाने के उपरान्त् मृतक आश्रितों हेतु 43 पद रिक्त रहने की स्थिति में माह अप्रैल, 2022 से माह जनवरी, 2025 की अवधि तक मृतक आश्रितों की कुल संख्या 68 में से 56 मृतक आश्रितों द्वारा किये गये आवेदन के सापेक्ष 43 मृतक नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने का कष्ट करें
मृतक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here