सुशासन कैंप का आयोजन: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की पहल

सुशासन कैंप: 173 भवन मानचित्र स्वीकृत, 19 अस्वीकृत, 33 प्रक्रियाधीन

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को रुड़की और हरिद्वार में दूसरा सुशासन कैम्प आयोजित किया

कैम्प में अब तक कुल 225 मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 206 एकल आवासीय और 19 व्यवसायिक श्रेणी के आवेदन शामिल हैं। इनमें से 173 भवन मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई जबकि 19 मानचित्र अस्वीकृत किए गए। शेष 33 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जिन्हें आगामी दो दिनों में निस्तारित कर दिया जाएगा।

उपाध्यक्ष ने दोनों कैम्पों का निरीक्षण कर नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कैम्प के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया।

भवन

इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

इन तिथियों में भी लगेंगे सुशासन कैम्प

प्राधिकरण द्वारा आगामी सुशासन कैम्प निम्नलिखित तिथियों में आयोजित किए जाएंगे:

मुख्यालय हरिद्वार: 05, 07, 09, 13, 15, 19 एवं 21 मई 2025

ब्लॉक बहादराबाद: 09 एवं 13 मई 2025

ब्लॉक भगवानपुर: 05 एवं 07 मई 2025

प्राधिकरण ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जो लोग एकल आवासीय भवन अथवा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों पर संबंधित दस्तावेजों के साथ कैम्प में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here