केदारनाथ में उमड़ा आस्था का सैलाब, 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन

केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब! रोज पहुंच रहे 24,000 से ज्यादा श्रद्धालु, अब तक 4 लाख कर चुके हैं दर्शन
केदारनाथ यात्रा | बाबा केदार की दिव्य भूमि में श्रद्धालुओं की अपार भीड़

उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ धाम में इस समय आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा है, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से यहां हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बाबा केदार के दर्शनों के लिए प्रतिदिन 24,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 2 मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक लगभग चार लाख श्रद्धालु बाबा केदार के पावन दर्शन कर चुके हैं।

केदारनाथ यात्रा इस समय अपने चरम पर है। चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ावों में से एक केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। पैदल मार्ग पर हर दिन यात्रियों का हुजूम देखा जा सकता है, जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यात्रियों के उत्साह और श्रद्धा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

कपाट खुलने के 19 दिन में 4 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

भगवान केदारनाथ के कपाट इस वर्ष 2 मई को विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच खोले गए थे। कपाट खुलने के मात्र 19 दिनों के भीतर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या चार लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यह संख्या अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि बाबा केदार के प्रति लोगों की आस्था कितनी गहरी है। यह भी उल्लेखनीय है कि केदारनाथ यात्रा का चरम काल हर वर्ष अधिकतम 20 मई से 15 जून तक माना जाता है, जब मौसम भी अनुकूल होता है और अधिकतर श्रद्धालु यात्रा करते हैं।

यात्रा के आरंभ में 30 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचे

केदारनाथ यात्रा के शुरूआती दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। पहले दिन 30 हजार से अधिक यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। इसके बाद भी प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंचे। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के कारण कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी गिरावट आई और यह संख्या घटकर 17 हजार प्रतिदिन तक रह गई। इस दौरान कई एडवांस बुकिंग्स भी रद्द हुईं, जिससे अस्थायी रूप से यात्रा प्रभावित हुई।

यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार, मौसम भी बना खुशनुमा

हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और एक बार फिर से यात्रा ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। वर्तमान में प्रतिदिन 24,000 से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में इन दिनों मौसम भी अनुकूल बना हुआ है, जिससे यात्रियों को यात्रा में अतिरिक्त सहूलियत मिल रही है। बीकेटीसी (बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वाई. एस. पुष्पाण के अनुसार, यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि सभी श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें। इसी कारण कपाट प्रतिदिन 16 घंटे से अधिक समय तक खुले रखे जा रहे हैं।

प्रतिदिन के यात्रियों की संख्या
  • 19 मई: 24,356

  • 18 मई: 24,336

  • 17 मई: 23,354

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि बाबा केदारनाथ की यात्रा पूरे शबाब पर है और श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रशासन और मंदिर समिति की सजगता, मौसम की अनुकूलता और भक्तों की अपार श्रद्धा – इन सबके संगम से इस वर्ष की यात्रा एक ऐतिहासिक रूप ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *