उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी, 8 से 10 श्रद्धालु घायल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गंगोत्री धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना धरासू के पास गंगोत्री हाईवे पर उस समय हुई, जब मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
बस संख्या UK13 PA-0085 में कुल 41 यात्री सवार थे, जो गंगोत्री धाम की यात्रा पर निकले थे। हाईवे पर अनियंत्रण के चलते बस पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में करीब 8 से 10 यात्रियों को चोटें आई हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई श्रद्धालु घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 की एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। पुलिस विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि बस पलटने की वजह तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही।
फिलहाल सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
Leave a Reply