स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण की ओर एक कदम
देहरादून। सीएम धामी ने बुधवार को यहां आयोजित “अहिल्या स्मृति मैराथन – एक विरासत, एक संकल्प” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़ में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

सीएम धामी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता, सौहार्द और जागरूकता का वातावरण निर्मित करते हैं। उन्होंने इसे सामाजिक सहभागिता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं में उत्साह का संचार होता है, बल्कि वे समाज में जिम्मेदार भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित होते हैं।
सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से खेल-कूद और अन्य शारीरिक गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि एक सक्रिय और स्वस्थ युवा ही प्रदेश और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार खेलों और फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, देहरादून की मेयर सौरभ थपलियाल, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक भरत चौधरी, दायित्वधारी अनिल डब्बू, श्याम अग्रवाल, हेम बजरंगी और भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द और जनजागरूकता का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
Leave a Reply