महाराष्ट्र के श्रद्धालु के पास से ड्रग्स बरामद, केदारनाथ यात्रा में नारकोटिक्स की कार्रवाई

ड्रग्स

ड्रग्स के साथ महाराष्ट्र का यात्री गिरफ्तार, चारधाम यात्रा पर सख्त निगरानी की चेतावनी

रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा जैसे धार्मिक अवसर पर भी नशे का जाल फैलाने की कोशिशें जारी हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) देहरादून की टीम ने केदारनाथ यात्रा के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के एक यात्री को एलएसडी (लाइसरजिक एसिड डाइथाइलैमाइड) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। यह मामला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि चारधाम यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।

एनसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि एक यात्री नशे की खेप लेकर यात्रा मार्ग पर घूम रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फाटा चौकी क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान महाराष्ट्र निवासी शशिकांत नामक यात्री के पास से 0.26 ग्राम एलएसडी ड्रग्स बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह ड्रग्स निजी इस्तेमाल के लिए मंगाई थी। फिलहाल इतनी कम मात्रा को व्यक्तिगत उपभोग की श्रेणी में ही माना जा रहा है, परंतु जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या तस्करी का मामला तो नहीं है।

पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एनसीबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम जांच को आगे बढ़ा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपी ड्रग्स को किस माध्यम से मंगाता था और क्या उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि रही है

चारधाम यात्रा पर निगरानी और सख्ती

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की नशीली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से केदारनाथ और अन्य धामों में दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में नशे का कारोबार न केवल धार्मिक आस्था को आघात पहुंचाता है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ा खतरा पैदा कर सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को नशा मुक्त और सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि एलएसडी एक शक्तिशाली साइकेडेलिक ड्रग है, जो मानसिक स्थिति को बदलने में सक्षम होती है। यह अत्यंत कम मात्रा में ही प्रभावी होती है और इसके सेवन से व्यक्ति को भयंकर मानसिक और शारीरिक दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। धार्मिक यात्राओं में ऐसे नशे का पाया जाना समाज और व्यवस्था दोनों के लिए गंभीर चुनौती है।

फिलहाल, आरोपी को जेल भेज दिया गया है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आगे की जांच में जुटी है कि कहीं यह कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं, जो धार्मिक यात्राओं की आड़ में ड्रग्स की तस्करी को अंजाम दे रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *