STF और मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता, अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर दबोचा

मुंबई

अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय वन्यजीव तस्कर गिरोह को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के यमुना विहार निवासी कामरान अहमद के रूप में हुई है, जो इन दिनों देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के केशवकुंज, टर्नर रोड इलाके में किराए पर रह रहा था।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि कामरान अहमद अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गैंग को अवैध हथियार उपलब्ध कराता था, जिनका उपयोग वन्यजीवों के शिकार में किया जाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

मुंबई में दो तस्कर पकड़ाए, कामरान का नाम आया सामने

मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो जुलाई को अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें अवैध हथियारों की सप्लाई देहरादून में रहने वाले कामरान अहमद द्वारा की जाती थी। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए थे

मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह सूचना तुरंत उत्तराखंड एसटीएफ को दी, जिसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई की योजना बनाई। एसटीएफ की टीम ने शनिवार देर रात कामरान अहमद के ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

कई अहम खुलासे की उम्मीद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में कामरान अहमद ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं, जिनसे अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी और वन्यजीव तस्करी के नेटवर्क से जुड़े और भी लिंक सामने आ सकते हैं। एसटीएफ अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और किन-किन राज्यों या देशों तक उसकी सप्लाई चेन फैली हुई है।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *