पंचायत चुनाव से पहले सुरक्षा कामयाबी, 125 किलो डायनामाइट के साथ तीन युवक गिरफ्तार
देहरादून। पंचायत चुनावों के मद्देनज़र दून पुलिस की सक्रियता रंग ला रही है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 125 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह बरामदगी थाना त्यूणी क्षेत्र में देर रात चेकिंग अभियान के दौरान हुई, जिसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, 10 जुलाई की रात त्यूणी पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के तहत हिमाचल प्रदेश नंबर की एक ऑल्टो कार (HP 09C 9788) को रोका गया। तलाशी के दौरान कार में पांच पेटियों में भरा 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डिब्बे डिटोनेटर, लाल रंग की तार का रोल और आसमानी रंग की बत्ती का बंडल बरामद हुआ।
पूछताछ में वाहन सवार युवक डायनामाइट और विस्फोटक सामग्री ले जाने संबंधी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने तीनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। बाद में उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना त्यूणी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
रिंकू (37 वर्ष) – ग्राम बलंग, थाना ठियोग, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश
-
रोहित (19 वर्ष) – ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश
-
सुनील (38 वर्ष) – ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश
बरामद सामग्री:
-
डायनामाइट – 125 किलोग्राम (5 पेटियां)
-
डिटोनेटर – 2 डिब्बे
-
लाल रंग की तार का रोल
-
आसमानी रंग की बत्ती का बंडल
थाना त्यूणी प्रभारी विनय मित्तल, एसओजी देहात के जवान और अन्य पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कहां और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस विस्फोटक का इस्तेमाल पंचायत चुनाव के दौरान किसी असामाजिक गतिविधि या अवैध खनन कार्यों में तो नहीं होना था। उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश से आने-जाने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त और चेकिंग अभियान और अधिक सख्ती से जारी रहेंगे। इस बरामदगी को चुनावी माहौल में पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
Leave a Reply