कॉर्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक
अनफिट जिप्सी में कराई गई सफारी — तीन और कर्मचारी निलंबित
रामनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई जंगल सफारी के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। इस मामले में अब तक कुल पांच कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। ताजा कार्रवाई में पीसीसीएफ (हॉफ) ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में स्टोर कीपर पद पर तैनात तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों के नाम पंकज मेदोलिया, इरशाद और गजेंद्र सिंह मेहर बताए गए हैं। इससे पहले, ड्राइवर समेत दो अन्य कर्मचारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, 6 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला और झिरना जोन में जंगल सफारी की थी। इस दौरान सीएम को जिस जिप्सी में सफारी कराई गई, वह वाहन पांच साल पहले ही ‘अनफिट’ घोषित हो चुका था। उस जिप्सी की फिटनेस समाप्त हो चुकी थी, बावजूद इसके उसे वीवीआईपी सफारी के लिए इस्तेमाल किया गया। माना जा रहा है कि यह न केवल सीएम की सुरक्षा के लिए खतरा था, बल्कि कॉर्बेट जैसे संवेदनशील और संरक्षित इलाके में नियमों की अनदेखी भी है।
घटना के उजागर होने के बाद वन विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही और नियमों की अनदेखी के चलते अनफिट जिप्सी का उपयोग किया गया। इसके बाद पीसीसीएफ (हॉफ) ने कार्रवाई करते हुए तीन स्टोर कीपरों को निलंबित कर दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी वाहनों की फिटनेस और रखरखाव की भी थी, लेकिन इन लोगों ने रिकॉर्ड में गड़बड़ी की और अनफिट वाहन का उपयोग होने दिया।
सीटीआर प्रशासन के अनुसार, निलंबित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी। दोषी पाए जाने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने साफ कहा है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस घटना ने न सिर्फ मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि कॉर्बेट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल की प्रबंधन व्यवस्था पर भी अंगुली उठाई है। क्योंकि कॉर्बेट में प्रतिदिन हजारों पर्यटक सफारी करते हैं, ऐसे में अनफिट वाहनों का संचालन भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
वन विभाग ने पूरे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए इस्तेमाल हो रही जिप्सियों और अन्य वाहनों के फिटनेस दस्तावेजों की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराई जा सके।
Leave a Reply