देहरादून ने स्वच्छता में लगाई छलांग, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देशभर में हासिल की 62वीं रैंक
देहरादून। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देहरादून नगर निगम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए देशभर में 62वां स्थान हासिल किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 6 स्थान की उल्लेखनीय प्रगति है। वर्ष 2023 में देहरादून को 68वां स्थान मिला था, जो अब सुधरकर 62 पर पहुंच गया है। इस वर्ष 68वीं रैंक उत्तराखंड के ही रुद्रपुर नगर निगम को प्राप्त हुई है।
स्वच्छता रैंकिंग में यह सुधार कई पहलुओं में नगर निगम की लगातार मेहनत, शहरवासियों की भागीदारी और नवाचार आधारित कार्यप्रणाली का परिणाम है। बीते वर्ष की तुलना में देहरादून को इस बार 1000 से अधिक अंक ज्यादा मिले हैं — जहां 2023 में 6579 अंक प्राप्त हुए थे, वहीं 2024 में देहरादून को 7614 अंक मिले। यह दर्शाता है कि स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और शहरी जीवनशैली में व्यापक सुधार हुआ है।
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने इस उपलब्धि पर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मियों और आम नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,
“यह सिर्फ एक रैंक नहीं, बल्कि देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नगर निगम आने वाले वर्षों में देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों में शुमार होने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगा।”
इस सफलता के पीछे कई ठोस पहलें जिम्मेदार रही हैं—जैसे कि घर-घर कचरा संग्रहण प्रणाली को प्रभावी बनाना, नागरिकों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना, तकनीकी साधनों की मदद से निगरानी और प्रबंधन को बेहतर करना, और ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाना।
इसके अलावा निगम द्वारा “स्वच्छता ही सेवा”, “हर वार्ड–स्वच्छ वार्ड” और स्कूलों, बाजारों एवं संस्थानों में चलाए गए जनजागरूकता कार्यक्रमों ने भी अहम भूमिका निभाई। शहर में सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई, कंपोस्टिंग यूनिट्स की स्थापना, और डिजिटल फीडबैक तंत्र ने रैंकिंग में सुधार को मजबूती दी।
नगर निगम अब आगामी वर्षों के लिए नए लक्ष्य तय कर रहा है — जिसमें 50 शीर्ष शहरों की सूची में स्थान बनाना और गार्बेज फ्री सिटी रेटिंग में 5 स्टार हासिल करना शामिल है।
शहरवासियों से भी अपील की गई है कि वे स्वच्छता के इस अभियान में निरंतर भागीदारी बनाए रखें, ताकि देहरादून को स्वच्छता में देश का अग्रणी शहर बनाया जा सके।
Leave a Reply