नशे में झगड़ा बना जानलेवा, बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से किया हमला

नशे

शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच हुआ विवाद बना खूनी संघर्ष, बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी पिता की हत्या

उधम सिंह नगर (दिनेशपुर)। जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर नंबर एक गांव में बुधवार देर रात एक घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत पिता और बेटे के बीच शुरू हुआ मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते वह एक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। गुस्से और नशे की हालत में बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना बुधवार रात की है। गांव मोहनपुर नंबर एक निवासी गुरपद विश्वास (उम्र लगभग 55 वर्ष) का अपने मझले बेटे कन्हई विश्वास के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी रखी थी, जिससे झगड़ा जल्द ही उग्र हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि गुरपद ने आवेश में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से बेटे कन्हई पर वार कर दिया।

कुल्हाड़ी का वार झेलने के बाद कन्हई ने पिता के हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली और पलटवार करते हुए उनके सिर और पीठ पर कई बार हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गुरपद को परिजनों और ग्रामीणों ने पहले गदरपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई

सूचना मिलते ही दिनेशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी बेटे कन्हई विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि दोनों में पहले भी झगड़े होते रहे थे, लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी कि एक दिन यह झगड़ा जानलेवा साबित होगा।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, आरोपी बेटे से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *