देहरादून एयरपोर्ट से जुड़ेगा एशिया का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट, एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगी नई उड़ानें
बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए पहली बार सेवा; जेवर और नवी मुंबई से भी सीधे जुड़ाव संभव
देहरादून। उत्तराखंड के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून एयरपोर्ट) से उड़ानों का विस्तार तेजी से हो रहा है। इस बार विंटर सीजन में देहरादून एयरपोर्ट से यात्रियों को नई उड़ान सेवाएं मिलने जा रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। इसके साथ ही देहरादून एयरपोर्ट को एशिया के सबसे बड़े और देश के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से भी जोड़ा जाएगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई पेशकश
एयर इंडिया एक्सप्रेस, जो अब टाटा समूह के अधीन संचालित हो रही है, 180 सीटर विमानों के साथ देहरादून से तीन प्रमुख महानगरों — बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई — के लिए उड़ानें संचालित करेगी। यह पहली बार होगा जब एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून एयरपोर्ट से नियमित उड़ानें शुरू कर रही है। इससे यात्रियों को अधिक विकल्प और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
जेवर और नवी मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी
इस विंटर शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइंस भी पहली बार जेवर एयरपोर्ट के लिए देहरादून से सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए पहली बार फ्लाइट शुरू करेगी।
दोनों ही एयरपोर्ट — जेवर और नवी मुंबई — हाल ही में विकसित किए गए हैं और देश के विमानन मानचित्र पर नई दिशा तय करने जा रहे हैं।
-
जेवर एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत 29 सितंबर से प्रस्तावित है।
-
नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानें 30 सितंबर से प्रस्तावित हैं।
इन दोनों शहरों से सीधी उड़ानें शुरू होने पर देहरादून एयरपोर्ट की पहुंच देश के दो सबसे बड़े एयरपोर्ट हब्स से हो जाएगी, जिससे पर्यटन, व्यापार और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे।
डीजीसीए से मंजूरी के बाद शुरू होंगी बुकिंग
इन उड़ानों के संचालन के लिए कंपनियों ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को आवेदन भेजा है। अब इन प्रस्तावों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी मिलना बाकी है। जैसे ही मंजूरी मिलती है, एयरलाइन कंपनियां स्टाफ तैनाती और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर देंगी।
देहरादून एयरपोर्ट की बदलती तस्वीर
वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर जैसी चार कंपनियां प्रतिदिन 12 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं कंपनी होगी जो यहां से अपनी सेवाएं शुरू करेगी। इससे न केवल उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को अधिक डायरेक्ट कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
जेवर एयरपोर्ट: दिल्ली NCR का नया विमानन केंद्र
जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) को एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहा जा रहा है, जो न सिर्फ दिल्ली NCR की विमानन जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भी यातायात का दबाव कम करेगा।
इसी तरह, नवी मुंबई एयरपोर्ट मुंबई शहर के मौजूदा हवाई अड्डे का विकल्प बनकर उभरेगा, जिससे देश की आर्थिक राजधानी के एयर ट्रैफिक को सुगम बनाया जा सकेगा।
हवाई संपर्क से उत्तराखंड को मिलेगा बढ़ावा
देहरादून एयरपोर्ट का इन बड़े और नए एयरपोर्ट्स से जुड़ना न केवल राज्य के यात्रियों के लिए राहतदायक होगा, बल्कि इससे पर्यटन, व्यापार और निवेश को भी बल मिलेगा। पहाड़ी राज्य होने के कारण सड़क और रेल से पहुंच अक्सर कठिन होती है, ऐसे में हवाई कनेक्टिविटी राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Leave a Reply