पहले चरण में जोश: चकराता, कालसी, विकासनगर में 78.49% वोटिंग
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में, देहरादून जिले के विकासखंड चकराता, कालसी और विकास नगर में कुल 78.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस बार पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
सुबह मतदान शुरू होते ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुरुष, महिलाएं, युवा, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े नजर आए। पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में भी खासा जोश देखा गया। गांव की गलियों और सड़कों पर मतदाताओं की चहल-पहल पूरे दिन बनी रही।
चकराता विकासखंड में, 20,831 महिलाओं और 25,042 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल मतदान प्रतिशत 76.60 रहा। वहीं, कालसी विकासखंड में 21,651 महिलाओं और 24,455 पुरुषों ने मतदान किया, जहाँ 74.68 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। विकासनगर विकासखंड में सबसे अधिक 52,926 महिलाएं, 53,165 पुरुष तथा 2 अन्य मतदाताओं ने वोट डाले, जिससे यहां का मतदान प्रतिशत 81.16 पहुंच गया।
मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियां सुरक्षित तरीके से मतपेटियां और चुनाव सामग्री लेकर स्ट्रांग रूम की ओर रवाना हुईं। मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूम में जमा कराया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों को 24 घंटे तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
अब जिला प्रशासन की निगरानी में सभी तैयारियां दूसरे चरण के मतदान के लिए चल रही हैं, जो कि 28 जुलाई को आयोजित होगा। तीनों विकासखंडों की मतगणना 31 जुलाई को संपन्न की जाएगी। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतगणना स्थल पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे, ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके।
Leave a Reply