धराली-हर्षिल आपदा: सात दिन बाद भी 68 लोग लापता, नेपाल के 24 नागरिक शामिल
उत्तरकाशी ज़िले के धराली-हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण आपदा को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को लापता लोगों की आधिकारिक सूची जारी की, जिसमें कुल 68 नाम हैं, जिनमें 24 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं।
आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, लापता लोगों में 9 सेना के जवान, धराली व आसपास के 13 स्थानीय निवासी, टिहरी का 1 व्यक्ति, बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के 6 और हरियाणा व राजस्थान के कुछ लोग शामिल हैं। नेपाल के 24 मजदूरों में से 5 से संपर्क हो चुका है, जबकि शेष की तलाश अभी भी जारी है। उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को आई आपदा के बाद अब तक दो शव बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि युद्धस्तर पर चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान में अब तक 1,278 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। मलबे में दबे लोगों की खोज के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भूवैज्ञानिकों की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं।
स्थानीय प्रशासन का मानना है कि इतने दिनों के बाद किसी के जीवित मिलने की संभावना बेहद कम है, हालांकि बचाव दल अभी भी कोशिशें जारी रखे हुए हैं। मलबा हटाने के लिए डॉग स्क्वॉड और अत्याधुनिक उपकरणों का सहारा लिया जा रहा है।
इस बीच, लापता लोगों के परिजन आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे हुए हैं और अपने परिजनों के बारे में कोई सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं। सात दिन गुजरने के बावजूद, बचाव कार्य में अभी तक ठोस सफलता हासिल नहीं हुई है।
Leave a Reply