डीबीएस पी.जी. कॉलेज में देशभक्ति के रंग में मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता

डीबीएस पी.जी. कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया


देहरादून।
15 अगस्त, 1947 को भारत ने सदियों की गुलामी से मुक्ति पाई और स्वतंत्रता का अमूल्य उपहार प्राप्त किया। इसी गौरवमयी दिन को स्मरण करते हुए डीबीएस पी.जी. कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. वी.सी. पांडे द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ, सभी सदस्य, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स, एएनओ एसडब्ल्यू डॉ. महिमा श्रीवास्तव और एएनओ एसडी मेजर दिवेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

स्वतंत्रता

ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ ली, जिससे सामाजिक जागरूकता का संदेश गया। कॉलेज की एनसीसी इकाई, जो अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के लिए जानी जाती है, ने जोशीले नारों के साथ तिरंगा रैली निकाली, जिसने शहरवासियों में देशप्रेम की लहर दौड़ा दी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह

तत्पश्चात एनसीसी एसडब्ल्यू की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, भगत सिंह के बलिदान और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस पर आधारित शानदार नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। इस मंचन में स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष, त्याग और जज्बे को जीवंत कर दिया गया।

तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शाम 5 बजे DBS PG कॉलेज के NCC कैडेट, SM सर, ADM मैम और एनसीसी के PI स्टाफ के साथ कलिंगा पार्क पहुँचे। वहाँ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आदित्य जे. पॉल ने वार मेमोरियल पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स को स्वतंत्रता संग्राम की कहानियाँ सुनाई और बताया कि आज़ादी पाने के लिए कितने वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को मिठाई व रिफ्रेशमेंट वितरित किए गए तथा SW कैडेट्स द्वारा बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर सभी ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें लीं। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्र सेवा, अनुशासन और समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *