रुद्रप्रयाग में बादल फटा: बसुकेदार क्षेत्र में तबाही, कई गांव प्रभावित
बड़ी खबर रुद्रप्रयाग से
शनिवार देर रात बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फट गया। अचानक आए मलबे ने कई गांवों में तबाही मचा दी।
जिला प्रशासन अलर्ट
-
डीएम प्रतीक जैन आपदा कंट्रोल रूम से हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
-
एनएच, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें रास्ते खोलने में जुटीं।
-
राहत दल वैकल्पिक मार्गों से प्रभावित गांवों तक पहुँच रहे हैं।
कहाँ-कहाँ नुकसान
-
स्यूर: मकान क्षतिग्रस्त, बोलेरो वाहन बहा।
-
बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी: गदेरे में पानी व मलबा।
-
किमाणा: खेत और सड़क बोल्डरों से ढकी।
-
अरखुण्ड: मछली तालाब और मुर्गी फार्म बहा।
-
छेनागाड़ बाजार: मलबा भरा, कई वाहन बहे।
-
छेनागाड़ डुगर और जौला बड़ेथ: लापता लोगों की सूचना।
राहत-बचाव तेज़
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
Leave a Reply