गुणवत्ता विहीन नमक की शिकायत पर लिए गए नमूने
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने तहसील सदर, चकराता, विकासनगर, मसूरी, डोईवाला एवं ऋषिकेश क्षेत्र की 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर एक साथ छापेमारी की।
इस दौरान दुकानों से नमक के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गए।
प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सरकारी राशन की दुकानों पर खराब गुणवत्ता का नमक वितरित किया जा रहा है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के माध्यम से उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को छापेमारी करने के निर्देश दिए थे।

छापेमारी के दौरान एकत्र किए गए नमक के नमूनों को खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच हेतु भेजा गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी को शीघ्र आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Leave a Reply