जीएसटी रिफॉर्म से किसानों, छात्रों और मध्यम वर्ग को राहत – सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी सुधारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में देशवासियों से यह वादा किया था कि दिवाली से पहले उन्हें बड़ा तोहफ़ा मिलेगा और जीएसटी सुधारों के माध्यम से आमजन को राहत दी जाएगी। आज यह घोषणा देशवासियों के लिए बेहद खुशी और संतोष का विषय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों, मध्यम वर्ग, छात्रों और आम उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 175 से अधिक उत्पादों को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है। इससे न केवल किसानों के कृषि उपकरण और आवश्यक सामग्री सस्ती होगी, बल्कि मध्यम वर्गीय परिवारों को भी आर्थिक रूप से बड़ा लाभ मिलेगा। छात्रों के लिए पढ़ाई से जुड़ी कई चीजें अब सस्ती होंगी, जिससे शिक्षा का बोझ कम होगा।
सीएम धामी ने कहा कि यह सुधार किसानों की आय बढ़ाने, मध्यम वर्ग की बचत को सुनिश्चित करने और देश की आर्थिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि दशहरे से पहले ही देशभर के लोग इन सुधारों का लाभ उठाना शुरू कर देंगे। यह कदम प्रधानमंत्री की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें देश का हर वर्ग खुशहाल और आत्मनिर्भर बने।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वास्तव में दिवाली से पहले पूरे देश को ऐसा तोहफ़ा दिया है, जिससे देश का उत्थान होगा और विकास की गति और भी तेज़ होगी।
Leave a Reply