औचक निरीक्षण में ब्लड सैंपल और मेडिकल जांच की
थाना प्रेमनगर। मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पूर्व में ड्रग्स परीक्षण के लिए कंसेंट फॉर्म/शपथ पत्र भरवाए गए थे।
इसी क्रम में 19 नवंबर 2025 को पुलिस, प्रशासन और डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने एक निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रैंडमली 10 छात्रों के ब्लड सैंपल लिए गए और 45 छात्रों का मेडिकल परीक्षण किया गया।
टीम ने उपस्थित छात्रों को नशे से दूर रहने और नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

दून पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा नशे का सेवन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के अगले चरण में अन्य शिक्षण संस्थानों में भी औचक निरीक्षण किए जाने की तैयारी है।
इससे पूर्व भी पुलिस, प्रशासन और डॉक्टरों की टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में निरीक्षण कर ड्रग्स टेस्ट किट से यूरिन टेस्ट किए गए थे, जिनमें किसी भी छात्र द्वारा नशा सेवन की पुष्टि नहीं हुई थी।












Leave a Reply