छावला हत्याकांड में किरण नेगी के हत्यारोपियों को बरी करने के फैसले के बाद राज्य में हर ओर आक्रोश है, वही सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद किरण नेगी के माता पिता को भी गहरा दुःख हुआ है… उनका कहना है की उन्होंने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लगभग 12 सालों से आरोपियों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे थे लेकिन इस फ़ैसले के बाद हर कोई गमगीन है…
वही सीएम धामी ने दिवंगत किरण नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी से कहा कि ऐसे समय में हम सब लोग आपके साथ हैं। इस मामले में उत्तराखण्ड सरकार भी आपके साथ है।
मुख्यमंत्री ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि कि जब भी वे दिल्ली आयेंगे तो उनसे मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने नेगी को आश्वस्त किया कि किरण नेगी के प्रकरण में उन्हें न्याय दिलाने में जो भी मदद होगी, वह की जायेगी। किरण के पिता कुंवर सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।