मसूरी: पांच दिवसीय कार्निवाल के आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री ने दिए दिशा निर्देश

मसूरी में पांच दिवसीय विंटरलाइन कार्निवाल के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज़ हो गयी है… कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी महोत्सव समिति के सदस्यों व जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक कर सभी को सही इंतज़ाम करने साथ ही विंटरलाइन कार्निवाल के सफल आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में दिए समय पर सभी इंतजाम के निर्देशमसूरी में 26 से 30 दिसंबर तक होने जा रहे विंटरलाइन कार्निवाल को लेकर तैयारियों शुरू करने की कवायद की साथ ही मसूरी में पांच दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी आने वाले किसी भी पर्यटक को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

विंटरलाइन कार्निवाल का उद्घाटन 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

कार्निवाल में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो जिसके लिए पार्किंग, यातायात प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की उपलब्धता, बढ़ती ठंड़ के चलते अलाव एवं सफाई की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। कार्निवाल में स्थानीय कलाकार, प्रदेश की संस्कृति और कला से रूबरू कराएंगे और अन्य भी कई आकर्षण होंगे। कार्निवाल में एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन होगा।

बैठा में जिलाधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, उपजिलाधिकारी मसूरी शैलेंद्र नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here