विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हँगामेदार हुई शुरुआत, साइकिल से विधानसभा पहुंचे झबरेड़ा विधायक

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उठाया कार्य स्थगन का प्रस्ताव,

नियम 310 में कानून व्यवस्था का उठाया प्रश्न,

नेता प्रतिपक्ष ने भी कानून विषय को बताया गम्भीर विषय,

सदन में विपक्ष की मांग नियम 310 में सुना जाय कानून व्यवस्था का विषय,

विस अध्यक्ष ने कहा विपक्ष स्वयं निर्णय ले, नियम 58 में सुना जाएगा कानून व्यवस्था के विषय को,

अध्यक्ष ने कहा 6 सदस्य बोले इस विषय पर,

विपक्ष ने कहा सभी सदस्य बोलना चाहते है कानून व्यवस्था पर,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की।

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो गई है, सदन की हँगामेदार शुरुआत हुई है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सदन की कार्यवाही मे प्रतिभाग किया, वही पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष सदन में जन सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दे उठाए, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है…

हरिद्वार जनपद की झबरेड़ा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र जाती से विधानसभा पहुंचे, इस दौरान मीडिया से मुखातिब उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वस्थ व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, इसीलिए उन्होंने प्रदेशवासियों को संदेश देने के लिए यह फैसला लिया कि वह साइकिल से विधानसभा पहुंचे… उन्होंने आरोप लगाया की हरिद्वार जनपद में चिकित्सकों के कई पद सृजित थे लेकिन उन्हें अभितक भरा नहीं गया, उन्होंने कहा की कई दफा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया, कहा इसलिए वे साइकिल से पहुंचे हैं ताकि फिट रहें क्योंकि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से भगवान भरोसे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here