उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट सुधारने के लिए स्कूलों में एक हजार गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के प्रवक्ता की नियुक्ति की जाएगी।
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने की भी घोषणा की है।
राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री डा. रावत ने प्राथमिक विद्यालयों के 22050 शिक्षकों को निशुल्क टैब और नए सत्र में 400 इंटर कॉलेज में व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने के अलावा एडेड स्कूलों में भी नए सत्र से किताबें मुफ्त देने की घोषणा की।
विद्यार्थी के रुचि के अनुसार उनकी भाषा में ही पढ़ाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2027 तक उत्तराखंड को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य सहित कई अन्य मौजूद थे।