जल्द ही स्कूलों में आउटसोर्स के माध्यम से भरें जाएंगे चतुर्थ श्रेणी के 4000 पद, आदेश जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों को खली पड़े पदों को भरने के निर्देश दिए थे… जिसको देखते हुए स्कूलों में आउटसोर्स में 4000 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है…जहां अब आउटसोर्स के माध्यम से शिक्षा विभाग में स्कूलों एवं विभागीय कार्यालयों में रिक्त पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होगी।

पदों को भरने के लिए कार्मिक विभाग से मंजूरी मिल गयी है, अब प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। इसके अलावा 950 पदों पर सीआरपी, बीआरपी भी आउटसोर्स से रखे जाएंगे

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग में लेक्चरर के पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के साथ ही चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों को एवं सीआरपी, बीआरपी के पदों को भरने की तैयारी है।

शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के मुताबिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सात हजार से ज्यादा पद हैं, जिसमें से खाली पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से कार्मिक और वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

कार्मिक विभाग से इसकी मंजूरी मिल गई है, जबकि वित्त विभाग की ओर से कुछ आपत्ति लगाई गई थी। विभाग की ओर से आपत्ति का निपटारा कर इसे फिर से वित्त विभाग को भेजा गया है।

शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के मुताबिक विभाग में 950 पदों पर सीआरपी, बीआरपी की नियुक्ति की जानी है। कार्मिक विभाग की ओर से कहा गया है कि सेवारत शिक्षकों से सीआरपी, बीआरपी का काम लिया जाए, लेकिन हाईकोर्ट का आदेश है कि सेवारत शिक्षकों को इस काम में न लगाया जाए।

शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षकों से इस काम को लिया गया तो छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। इसे देखते हुए कार्मिक को प्रस्ताव भेजा गया है कि आउटसोर्स के माध्यम से इनकी नियुक्ति की जाए। करीब 40 हजार रुपये मानदेय पर आउटसोर्स से सीआरपी, बीआरपी को रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *